नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- मारुति के SUV पोर्टफोलियो में ब्रेजा सुपरहिट मॉडल है। 2022 में लॉन्च के बाद से इस SUV ने अपनी अलग पहचान बनाई है। भारतीय बाजार में इसकी डिमांड के सामने कई मॉडल फीके नजर आए हैं। ऐसे में अब लॉन्च के 3 साल बाद इस SUV को बड़ा अपडेट देने की तैयार हो रही है। इस फेसलिफ्ट मॉडल की स्टाइलिंग में छोटे बदलाव, इंटीरियर में छोटे सुधार और शायद कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में इसे कॉम्पिटिटिव बनाए रखने के लिए ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलने की संभावना है। भारतीय बाजार में ब्रेजा का मुकाबला हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV 3XO, किआ सिरोस, स्कोडा काइलक, निसान मैग्नाइट, मारुति फ्रोंक्स, रेनो काइगर और टोयोटा टैसर से होता है। ब्रेजा के नए कॉम्पिटिटर अपग्रेडेड इक्विपमेंट दे रहे हैं। ऐसे में एक छोटा सा अपडेट ब्रेजा को सेगमेंट में क...