सिद्धार्थ, अगस्त 7 -- डुमरियागंज। क्षेत्र के कस्बा हल्लौर पोखरिया डीह पर निवास कर रहे 50 घरों के विद्युत उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज की समस्या से पाच साल से जूझना पड़ रहा था। बुधवार को 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लग जाने से उपभोक्ताओं में खुशी का माहौल है। अदालत, सोमन हुसैनी, टिल्लू, गुलाम, सितई यादव, छोटकानू ,अलियार आदि ने कहा कि लो वोल्टेज व अक्सर शार्ट सर्किट के कारण घरों में अंधेरा छा जाता था। गांव निवासी कसीम रिजवी के सहयोग से सांसद जगदंबिका पाल से समस्या समाधान के लिए मांग की थी। इसके बाद 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है। ट्रांसफार्मर लग जाने से राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...