अमरोहा, मार्च 13 -- रजबपुर बिजलीघर पर पांच एमवीए का एक ट्रांसफार्मर लंबे समय से खराब था। भारतीय किसान यूनियन चौधरी करतार सिंह गुट पदाधिकारी इसे दुरुस्त कराने की मांग लंबे समय से उठा रहे थे। गुरुवार को विभागीय स्तर से बिजलीघर पर नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया। इससे किसानों की फसल सिंचाई के लिए की जाने वाली बिजली आपूर्ति में सुधार आएगा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महावीर सिंह ने समस्या का समाधान हो जाने पर बिजली अफसरों का आभार जताया। इस दौरान जगदीश सिंह, रणवीर सिंह, जय सुखलाल, प्रदीप सिंह, राजकुमार सिंह, हुकम सिंह, रणवीर सिंह, रामवीर सिंह, पवन सिंह, सुधाकर सिंह, परमजीत सिंह, किरणपाल सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...