मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नया टोला 33 केवी पीएसएस ब्रेकडाउन होने से शहर के पांच प्रमुख इलाकों में गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे के बाद से ब्लैकआउट की स्थिति हो गई। इसके चलते दर्जनों मोहल्लों की तकरीबन दो लाख आबादी रात नौ बजे तक अंधेरे में डूबी रही। सबसे ज्यादा परेशानी यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों को हुई। विभागीय सूत्रों ने बताया कि कलमबाग रोड फीडर, नया टोला फीडर, यूनिवर्सिटी फीडर, गनीपुर फीडर और पॉलिटेक्निक फीडर का कुछ हिस्सा इससे प्रभावित हुआ। एक कनीय अभियंता ने बताया कि यह मेजर फॉल्ट है, जिसके चलते इतनी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन इलाकों में कब तक बिजली बहाल होगी, इसपर कोई कुछ बोलने की स्थिति में नहीं था। नया टोला इलाके में तारों के मकड़जाल के कारण फॉल्ट ढूंढने में बिजली विभाग को...