दरभंगा, अप्रैल 20 -- शहर के बेला औद्योगिक क्षेत्र की चिमनियों से निकल रहे धुएं से नया टोला परमेश्वर चौक के निवासी परेशान हैं। यहां रह रहे लोगों का कहना है कि प्लांट से निकल रहा जहरीला धुआं लोगों को बीमार बना रहा है। इसके चलते दर्जनों मोहल्लावासी दम फूलने की बीमारियों के शिकार हो गए हैं। यहां के लोग बताते हैं कि प्लांट के धुएं के साथ धूलकण निकलते हैं जो सांस के जरिए शरीर में चले जाते हैं। लोगों को इसका पता तब लगता है जब वे बीमार पड़ जाते हैं। मोहल्लावासी बताते हैं कि रातभर में मकानों की छत पर धूल की परत बिछ जाती है। अभी हाल ही में हुए जनसंवाद कार्यक्रम में भी लोगों ने अधिकारियों से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ला इंडस्ट्रियल एरिया की चिमनियों से निकल रहे धुएं से नया टोला परमेश्वर चौक के निवासी परेशान हैं। लोगों की मानें त...