लातेहार, नवम्बर 25 -- लातेहार, प्रतिनिधि। झारखंड में भ्रष्टाचार अब शिष्टाचार बन चुका है,जनता दरबार के नाम पर सरकार पिकनिक मना रही है। वर्तमान हेमंत सरकार में झारखंड में भ्रष्टाचार और माफियाओं का बोलबाला बढ़ गया है। छात्रों एवं युवाओं के भविष्य की सरकार को चिंता नहीं। युवाओं को जागना होगा और अपने भविष्य के लिए लड़ाई लड़नी होगी। उक्त बातें आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने लातेहार नगर भवन में आयोजित आजसू पार्टी का मिलन समारोह सह कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कहीं। उन्होने कहा कि झारखंड में खनिज संपदा,फैक्ट्री ,छोटे बड़े उद्योग होने के बावजूद यहां विकास के नाम पर छलावा हो रहा हैं। उन्होंने छात्रों व युवाओं से आह्वान किया कि नया झारखंड बनाने के लिए संघर्ष की तैयारी करें। इस अवसर पर उन्होंने संगठन की मजबूती, क...