गुड़गांव, दिसम्बर 7 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) के वार्ड 19 स्थित नया गांव के निवासियों को जलभराव की पुरानी समस्या से जल्द ही मुक्ति मिलने वाली है। रविवार को वार्ड 19 के पार्षद अमित भड़ाना ने गांव में सीवर लाइन डालने के महत्वपूर्ण कार्य का औपचारिक उद्घाटन किया। पार्षद अमित भड़ाना ने बताया कि नगर निगम द्वारा यह सीवर लाइन का कार्य Rs.159 लाख (एक करोड़ उनसठ लाख रुपये) की लागत से किया जाएगा। सीवर लाइन न होने के कारण नया गांव में जगह-जगह जलभराव की गंभीर समस्या बनी रहती थी, जिससे ग्रामीणों को गंदगी और आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता था। घरों का गंदा पानी सड़कों पर जमा होता था, जिससे बीमारियों का खतरा भी बना रहता था। सीवर लाइन डलने से अब गाँव के लोगों को इस जलभराव की समस्या से स्थायी निजात मिलेगी। पार्...