सहारनपुर, नवम्बर 29 -- सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में एक अजीब मामला सामने आया है। महिला ने दिल्ली रोड स्थित शोरूम से नया एक्टिवा खरीदा तो साथ में आया पड़ोसी दंपति मिठाई लाने का बहाना कर महिला को सड़क पर ही छोड़ उसका नया एक्टिवा लेकर फरार हो गया। पीड़िता ने आरोपी दंपति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मूल रूप से गंगोह के मोहनपुरा व हाल कोतवाली सदर बाजार के मॉडल टाउन में किराए के मकान में रहने वाली आरती पत्नी मैनपाल के मुताबिक, वह जिस मकान में किराए पर रह रही है उसी में खुद को मुजफ्फरनगर निवासी बताने वाला आशु त्यागी और उसकी पत्नी अंजलि त्यागी भी रह रहे थे। आरती का आरोप है कि तीन सितंबर को उसने दिल्ली रोड स्थित शोरूम से नया एक्टिवा खरीदा था और स्कूटर खरीदने जाते समय उसने आशु त्यागी और उसकी पत्नी अंजलि त्यागी को भी साथ ले लिया था। जब व...