बस्ती, सितम्बर 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। नया क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर उपभोक्ता का 97 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिया गया। यह मामला नगर पंचायत रुधौली का है। रुधौली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज किया। पुलिस को दी तहरीर में रमेशचंद्र गुप्ता निवासी नगर पंचायत रुधौली भानपुर तिराहा पोस्ट रुद्रनगर थाना रुधौली ने बताया कि उनका खाता आईसीआईसी बैंक में है। उन्होंने बताया कि दो सितम्बर को सुबह 10.23 बजे मेरे मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को आईसीआईसीआई बैंक का कर्मचारी बताया। उसने कहा कि उसके खाते पर नया क्रेडिड कार्ड जारी होना है। यह क्रेडिट कार्ड लाइफ टाइम फ्री है। इस पर कोई चार्ज नहीं है। इस बात का भरोसा होने पर फोन करने वाले व्यक्ति ने ऑनलाइन आवेदन को कहा। आवेदन के लिए ह्वाट्सएप पर लिंक भेजा। लिंक को खोल कर ...