प्रयागराज, नवम्बर 2 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। आयकर भवन में प्रधान आयकर आयुक्त मानस मेहरोत्रा के मार्गदर्शन में आयोजित टैक्सपेयर्स हब में जहां आयकर कानून के नए प्रावधानों पर खुली चर्चा हुई, वहीं विशेषज्ञों ने आगामी आयकर अधिनियम 2025 के मसौदे की भी विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त अशोक कुमार झा, जो आयकर विधेयक 2025 की कोर समिति के सदस्य भी रह चुके हैं, ने कहा कि नया कानून समय की जरूरत है, जो करदाताओं के अधिकारों और पारदर्शिता दोनों को मजबूत करेगा। उन्होंने बताया कि मसौदे में सरलीकरण, डिजिटल प्रणाली और त्वरित निस्तारण पर खास ध्यान दिया गया है। नई दिल्ली से आई अपर आयकर आयुक्त प्रतिभा चौधरी और शारदा मीना ने विभाग में हो रहे तकनीकी बदलावों की विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि अब अधिकांश प्रक्रिया...