नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। आरबीआई ने इस साल चौथी बार रेपो दर में कटौती कर कर्ज लेने वालों को बड़ी राहत दी है। इसका तुरंत फायदा आवास और वाहन के लिए नया कर्ज लेने वालों को होगा। यह राहत भी सिर्फ उन्हें मिलेगी, जिनके लोन फ्लोटिंग दर वाले ईबीएलआर मानक से जुड़े होंगे। वहीं, जिन लोगों ने पहले से इस मानक पर लोन ले रखा है, उन्हें बैंकों की ओर से घोषणा का इंतजार करना पड़ेगा। अभी बैंकों की तरफ से दो मानकों (बेंचमार्क) के आधार पर ऋण दिया जाता है। दोनों ही मानक फ्लोटिंग दर की श्रेणी में आते हैं। पहला है- बाहरी मानक आधारित ऋण दर (ईबीएलआर), जो सीधे तौर पर रेपो दर से जुड़ा है। आरबीआई ने अक्टूबर 2019 के बाद से सभी फ्लोटिंग दर वाले आवास ऋण को इस बाहरी मानक से जोड़ा है। इसके तहत रेपो में कटौती होते ही नए ऋण पर ब्याज दर अपने आप क...