नई दिल्ली, मई 4 -- महिलाएं अक्सर ट्रेंडी और फैशनेबल लुक्स के लिए हर रोज नये कपड़े खरीदती हैं। लेकिन बावजूद उनका लुक इंटरेस्टिंग और स्टाइलिश नहीं दिखता। दरअसल, वो रेडी होते वक्त एक गलती करती है। जिसकी वजह से सुंदर से सुंदर और फैशनेबल कपड़े भी उन पर जंचते नहीं है। तो अगली बार कपड़ों की शॉपिंग करने के बजाय आलमारी में पहले से रखें कपड़ों को पहनने के साथ इन स्टाइल टिप्स को फॉलो करें।थोड़ा मेकअप करें ज्यादातर इंडियन घरों में मिड एज की हाउसवाइफ मेकअप करने से परहेज करती हैं। जिसकी वजह से उनका लुक हर वक्त बोरिंग दिखता है और शीशे के सामने उन्हें जरा भी अट्रैक्टिव लुक नहीं दिखता है। बार-बार नए कपड़े खरीदने की बजाय अपने लिए लिपस्टिक और काजल जैसी चीजों पर इन्वेस्ट करें। लाइट मेकअप आपके सिंपल लुक को फैशनेबल बना देगा। ब्राइट कलर की लिपस्टिक अवॉएड करती ह...