प्रयागराज, अप्रैल 24 -- शहर के विभिन्न इलाकों में जर्जर केबल और पोल बदलने का कार्य चल रहा है। इसी क्रम में 25 से 28 अप्रैल तक नया कटरा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। एसडीओ राजीव यादव ने बताया कि इस अवधि में हर दिन सुबह 10 से शाम पांच बजे तक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। वहीं, करैलाबाग उपखंड अधिकारी राजवीर सिंह कटारिया ने बताया कि मुर्गा दरबार मोहल्ले में 25 अप्रैल को नए पोल और केबल लगाए जाएंगे, जिसके चलते सुबह 10 से शाम पांच बजे तक वहां भी बिजली आपूर्ति नहीं रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...