भागलपुर, जुलाई 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहरवासियों को अब बाढ़ के दौरान भी निर्बाध पानी की आपूर्ति मिल सकेगी। बरारी में स्थापित नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे करोड़ों की लागत से बनाए जा रहे जैकवेल और इंटेकवेल को पूरी तरह से बाढ़-प्रूफ डिजाइन किया गया है। परियोजना प्रबंधक नूरुल ने बताया कि यह अत्याधुनिक इंटेकवेल बाढ़ के उच्च जलस्तर से भी अप्रभावित रहेगा। जिससे शहर में पानी की आपूर्ति कभी बाधित नहीं होगी। परियोजना प्रबंधक के अनुसार, इस महत्वपूर्ण इंटेकवेल का 80% से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और यह अपने अंतिम चरण में है। उम्मीद है कि दिसंबर 2025 तक यह इंटेकवेल बरारी के नए डब्ल्यूटीपी को पानी की आपूर्ति शुरू कर देगा। प्रारंभ में, बरारी स्थित डब्ल्यूटीपी बरारी क्षेत्र में मौजूद दो प्रमुख जल...