मैनपुरी, अक्टूबर 9 -- मैनपुरी में इस बार आलू किसानों के लिए उद्यान विभाग नए आलू बीज की व्यवस्था की है। किसानों को नकद धनराशि जमा करने पर उद्यान विभाग कार्यालय से नया आलू बीज दिया जाएगा। हालांकि किसान प्रदेश के विभिन्न जिलों और देश के विभिन्न राज्यों से भी नया आलू बीज लेकर आते हैं लेकिन उद्यान विभाग के आलू बीज को खरीदने के लिए किसानों में उत्साह रहता है। 10 अक्तूबर की शाम तक जो लोग रुपया जमा कर देंगे उन्हें ही आलू बीज दिया जाएगा। इस बार किसानों के लिए कुफरी आनंद 28.50 कुंतल, कुफरी सूर्या 150 कुंतल, कुफरी चिप्सोना 163.50 कुंतल, कुफरी ललित 150 कुंतल, कुफरी पुखराज 132.50 कुंतल, कुफरी नीलकंठ 55 कुंतल, कुफरी बाहर 158.50 कुंतल, कुफरी ख्याति 262 कुंतल कुल 1000 कुंतल बीज किसानों के लिए आवंटित हुआ है। किसानों को आलू विकास नीति के तहत के तहत आलू वित...