नवादा, नवम्बर 16 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। चुनावी रण में पहली बार उतरना और पहली ही बार में प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटाकर विधानसभा की दहलीज तक पहुंचना, यह किसी कमाल से कम नहीं है। नवादा जिले की राजनीति में इस बार ऐसा ही नजारा सामने आया है। वारिसलीगंज सीट से राष्ट्रीय जनता दल की अनीता कुमारी, गोविंदपुर से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की बिनीता मेहता और रजौली (सुरक्षित) सीट से लोजपा (रामविलास) के ही विमल राजवंशी ने अपनी पहली चुनावी पारी में शानदार जीत दर्ज की है। इन तीनों नए चेहरों ने न सिर्फ अपनी पार्टियों का झंडा बुलंद किया है, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि बिहार की जनता अब परिवर्तन और नए नेतृत्व को मौका देने के लिए तैयार है। वारिसलीगंज में अनीता कुमारी का लालटेन चमका वारिसलीगंज विधानसभा सीट पर राजद की अनीता कुमारी की जीत काफी चर्चा...