गिरडीह, मई 26 -- देवरी। देवरी के बांसडीह पंचायत के नयासांखो गांव में रविवार को सामाजिक अंकेक्षण दल के सदस्यों द्वारा ग्रामसभा का आयोजन किया गया। जिसमें वित्तीय वर्ष 2020 - 21 से वर्ष 2024 - 25 तक मनरेगा से संचालित योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया गया। अंकेक्षण दल द्वारा मनरेगा से संचालित डोभा, पशु शेड, आम बागवानी, सिंचाई कूप निर्माण व इसीबी सहित अन्य योजनाओं के भौतिक सत्यापन की संपुष्टि की गई। बताया कि योजना स्थल के पास गड़बड़ी मिलने पर जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान दोषियों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामसभा की अध्यक्षता प्रियरंजन कुमार ने की। मौके पर अंकेक्षण दल के विकास कुमार, अनिल कुमार कुशवाहा, मेघलाल प्रसाद वर्मा, अरविंद कुमार, प्रदीप कुमार राय, गोपाल कुमार राय, वीरेंद्र राय, अक्षयवट राय, अंबिका भैया, त्रिपुरारी राय, किशोर कुम...