देहरादून, मई 14 -- दून पुस्तकालय की ओर से बुधवार को नयार नदी:स्रोत से संगम अध्ययन यात्रा दल के सदस्यों ने नयार नदी के पारिस्थिकी तंत्र को जानने व समझने, उसमें आये बदलाव उसके समाधान की सम्भावनाओं पर अपने यात्रा अनुभव सुनाए। प्रस्तुतिकरण के दौरान यात्रा दल के वरिष्ठ सदस्य यायावर लेखक डॉ. अरुण कुकसाल ने कहा कि पौड़ी जनपद में स्थित नयार नदी का उदगम स्थल दूधातोली जलागम क्षेत्र है। इसका उत्तरी हिस्सा चमोली, पूर्वी अल्मोड़ा और दक्षिण-पश्चिम पौड़ी (गढ़वाल) जनपद में शामिल है। दूधातोली क्षेत्र सामाजिक दृष्टि से राठ बहुल क्षेत्र में आता है। पूर्वी और पश्चिमी नयार नदी का उदगम दूधातोली क्षेत्र के मुरलीकोठ चोटी 2900 मीटर ऊंचाई के पनढाल से निकलने वाली जलधाराओं से होता है। दो अलग-अलग दिशा पूर्वी व पश्चिमी नयार के रुप में यह नदी बहती है। अपने-अपने क्षेत्र से ...