हापुड़, जून 9 -- नगर पालिका के गांव नयाबांस में पिछले दो दिन से बिजली आपूर्ति बाधित है। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से खराब बिजली के ट्रांसफार्मर को ठीक कराने की मांग की है। वहीं, क्षेत्र में किए गए करोड़ों रूपये के आरडीएस योजना के कार्यों की जांच को लेकर सामाजिक संगठनों ने सीएम योगी को पत्राचार किया है। नयाबांस के सभासद किरन देवी ने बताया कि गांव में पिछले दो दिन से बिजली आपूर्ति बाधित होने से नींद उड़ी पड़ी है। गांव में सिंचाई के साथ साथ पशुओं के लिए चारे की किल्लत हो रही है। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और कहा कि गांव में बिजली की स्थिति के बारे में कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई संज्ञान लेने को तैयार नहीं है। गांव की करीब 12 सौ की आबादी बिना बिजली के भीषण गर्मी में प...