जमशेदपुर, जून 20 -- जमशेदपुर। बागबेड़ा नयाबस्ती के ज्यादात्तर घरों से बारिश का पानी निकल गया लेकिन प्रभावित लोगों को 24 घंटे में किसी तरह की प्रशासनिक सहायता नहीं मिली। जबकि, बस्ती में पीने की पानी के लिए हाहाकार मचा है क्योंकि घरों के चापाकल नाला की पानी के कारण बंद हैं। इधर, नयाबस्ती में पीने की पानी के दिक्कत की सूचना पूर्व मुखिया मुकेश सिंह ने समाजसेवी राज कुमार सिंह को दी। इससे तत्काल दो टैंकर पानी नयाबस्ती में भेजा गया ताकि, लोगों को पीने की पानी मिल सके। मालूम हो कि, गुरुवार सुबह नाला का पानी जमने के कारण लोग ठेला, टेंपो व साइकिल पर सामान लेकर स्कूल व मंदिर में आश्रय लिया था। अब पानी निकलने से लोग घर लौटकर सफाई में जुटे हैं तो रोज कमाने-खाने वाले परिवार के समक्ष खाना-पानी की समस्या खड़ी हो गई

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...