गोड्डा, जुलाई 21 -- महागामा प्रतिनिधि: महागामा विधानसभा क्षेत्र के नयानगर से परसा होते हुए हनवारा (बिहार बॉर्डर) तक कुल 21.10 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ सोमवार को झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री सह महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर विधिवत रूप से किया। इस परियोजना के अंतर्गत परसा से हनवारा तक कुल 12.45 किलोमीटर हिस्से में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का अवशेष कार्य कराया जाएगा। इस कार्य पर कुल 2,46,16,474 रुपये की राशि खर्च की जाएगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। शिलान्यास के बाद मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि यह सड़क परियोजना क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि यह सड़क वर्षों से जर्जर स्थिति म...