गोड्डा, जुलाई 18 -- महागामा। नयानगर-नरैनी मुख्य मार्ग की बदहाल स्थिति ने एक बार फिर लोगों को परेशान कर दिया। सोमवार को सड़क पर बने गहरे गड्ढे में एक भारी ट्रक के फंस जाने से घंटों तक आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा। यह सड़क न सिर्फ महागामा प्रखंड मुख्यालय को जोड़ती है, बल्कि सीमावर्ती राज्य बिहार से संपर्क का प्रमुख मार्ग भी है। सुबह के समय जैसे ही यह ट्रक गड्ढे में फंसा, सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। राहगीरों, स्कूली बच्चों, मरीजों और अन्य यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोग वैकल्पिक रास्तों से किसी तरह अपने गंतव्य तक पहुंचे, जबकि अधिकांश लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब इस मार्ग पर वाहनों के फंसने से जाम की स्थिति उत्पन्न हुई है। वर्षों से सड़क की मरम्मत को...