जामताड़ा, जून 28 -- नारायणपुर। प्रतिनिधि पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शनिवार को नारायणपुर प्रखंड के नयाडीह पंचायत के नयाडीह एवं पबिया पंचायत के रानीडीह में धरती आबा कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, पीएम विश्वकर्मा, जन वितरण प्रणाली, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन, मनरेगा, आवास आदि के स्टॉल लगाया गया। जिसमें इस शिविर में लोगों ने अपना आवेदन जमा दिया। वहीं इस कार्यक्रम को लेकर शनिवार को नारायणपुर बीडीओ मुरली यादव एवं प्रमुख अंजना हेंब्रम ने नयाडीह एवं रानीडीह में आयोजित इस शिविर में पहुंच कर शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इस अभियान के तहत लोगों को शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने तथा आयुष्मान कार्ड बनाने एव...