रामपुर, जुलाई 27 -- पटवाई। जिले में लगातार चोरों के आने की अफवाहों को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में दहशत बढ़ती जा रही हैं। क्षेत्र में रात लगभग दर्जनों गांवों के ग्रामीण छत पर पहरा देकर जागते रहे। वहीं, नयागांव के ग्रामीणों ने एक मंदबुद्धि युवक को पकड़ कर एक घंटे तक पूछताछ की। सूचना पर पुलिस थाने ले आई। जानकारी के मुताबिक युवक अपना नाम अरुण निवासी बिहार बता रहा है। वहीं, थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया कि लगातार पुलिस गावों में गश्त कर रही है। समझाया गया कि घबराए नहीं सतर्कता रखे। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो पुलिस सूचना दे। न की उनको पकड़कर पीटे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...