छपरा, फरवरी 10 -- एक पक्ष के तीन आरोपित भेजे गए जेल सोनपुर, संवाद सूत्र नयागांव थाने के डुमरी बुजुर्ग गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दोनों पक्षों के चार लोग जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए तत्काल अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। दोनों पक्षों ने एक- दूसरे के नौ लोगों को आरोपित करते हुए थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। दूसरी ओर पुलिस ने त्वरित कार्रवायी करते हुए एक पक्ष के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में घायल हरिशंकर राय ने चार लोगों को जबकि दूसरे पक्ष के रितिकेश कुमार ने पांच लोगों को आरोपित करते हुए थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। आवेदन में दरवाजे पर चढ़कर गाली- गलौज करने और मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया गया है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ ...