छपरा, जून 8 -- सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर से छपरा की ओर जाने वाली फोर लेन पर नयागांव थाने के चतुरपुर गांव के सामने रविवार की शाम छापेमारी कर पुलिस ने एक टेम्पो पर लोड 77 लीटर अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया व एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया। जब्त अंग्रेजी शराब यूपी मेड है और अनुमानित मूल्य एक लाख रूपए से अधिक बताया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने पुलिस बल के सहयोग से किया। पकड़ा गया धंधेबाज पहलेजा के गुड्डू कुमार बताया गया है। नयागांव में चोरी की बाइक के साथ बदमाश धराया सोनपुर। संवाद सूत्र नयागांव थाने के बरियार चक गांव में शनिवार की रात छापेमारी कर पुलिस ने चोरी की एक बाइक बरामद की व मौके से बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार श...