छपरा, दिसम्बर 13 -- सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर - छपरा फोर लेन पर नयागांव थाने के सुरेश देवी चौक के समीप शनिवार की शाम छपरा से हाजीपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक आल्टो कार के अचानक सड़क के किनारे पलट जाने से कार में सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए तत्काल वहां के एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया। हाजीपुर सदर अस्पताल में गंभीर रूप से घायल एक अधेड़ ने दम तोड़ दिया जबकि दो अन्य घायलों का हाजीपुर सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक मवेशी को बचाने के दौरान यह हादसा होना बताया गया है। इस घटना में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक लगभग 65 वर्षीय फूलचंद राय वैशाली जिले के पातेपुर थाने के शेरपुर शंकर दास निवासी स्व. रामअवतार राय के पुत्र बताए गए हैं। वहीं इस घटना में...