छपरा, मार्च 17 -- इलाज के लिए पीएमसीएच किया गया रेफर घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपित दोस्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार सोनपुर, संवाद सूत्र। नयागांव थाने के चतुरपुर गांव के सामने रेलवे लाइन के समीप शनिवार को होली के दिन आपसी विवाद में चार दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक दोस्त को चाकू मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। चाकू युवक के सिर, गर्दन, पीठ और दाहीना हाथ पर लगा है। घायल युवक को इलाज के लिए तत्काल यहां के अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपित दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ घटना स्थल और अस्पताल पहुंच गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने रविवार को बताया कि नयागांव थाने के चतुरपुर गां...