खगडि़या, नवम्बर 21 -- खगड़िया । नगर संवाददाता परबत्ता क्षेत्र में स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना के विकास को लेकर दो महत्वपूर्ण परियोजनाएं शुरू होने जा रही हैं। निवर्तमान विधायक डॉ. संजीव कुमार ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नयागांव शिरोमणि ढाला के पास उसकीे अनुशंसा पर प्रस्तावित क्रिटिकल केयर ब्लॉक का टेंडर दो माह पूर्व ही टेंडर हो चुका है। आचार संहिता के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था, लेकिन अब इसे जल्द प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 29 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह अत्याधुनिक ट्रॉमा एवं क्रिटिकल केयर ब्लॉक नयागांव परबत्ता सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक बड़ी स्वास्थ्य सुविधा होगी। इसमें 24 घंटे डॉक्टरों की उपलब्धता, आधुनिक उपकरणों से लैस आपातकालीन कक्ष, वेंटिलेशन की उन्नत व्यवस्था और जरूरतमंद मर...