सीतामढ़ी, जुलाई 8 -- पिपराही। प्रखंड के नया गांव महुआवा गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा है।पानी का जलस्तर नीचे चले जाने से गांव के अधिकांश चापाकल से पानी नही निकल रहा है। कुछ लोग मोटर लगा रखे है,किन्तु मोटर से भी पानी नही खीचा रहा है। पीने के पानी के लिए बच्चे वृद्ध सभी परेशान हैं। कुछ लोग बाहर से पानी खरीदकर मंगा रहे हैं। गांव के लोगों का भोजन मुश्किल से बन रहा है। स्नान करने तथा पशुओं को पीलाने के लिए पानी की काफी किल्लत बनी हुई है। बसहिया शेख गांव में बिजली तार उंचा करने को लेकर सोमवार को नयागांव महुआवा में दिन भर बिजली आपूर्ति बाधित रही। जिसके चलते नल-जल भी ठप रहा।ग्रामीण असगर कमाल ने कहा कि गांव का अधिकांश चापाकल सूख गया है। जिससे लोगों के साथ-साथ पशुओं को पानी पिलाना मुश्किल हो गया है। लालबाबू ने बताया कि आधा केवी का मोटर पानी खीचन...