छपरा, अगस्त 1 -- छपरा, हमारे संवाददाता। नयागांव थाना गस्ती टीम डुमरी टोला के पास दिघवारा के तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को रूकने का इशारा किया गया जिसे देख उक्त मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल को और तेजी से चलाकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने दो लोगों को पीछा कर पकड लिया गया। पकडाये दोनों व्यक्तियों से भागने का कारण व मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि मोटरसाइकिल चोरी की है। दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए बाइक चोर वैशाली जिले के भगवानपुर थाना के क्षेत्र के इमादपुर चौक रहने वाला शिव शंकर साहनी तथा डोरीगंज थाना क्षेत्र के गाजीपुर के रहने वाला नीरज कुमार गुप्ता बताये गये हैं। नयागांव थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और दोनों को जेल भेज दिया। पकड़े गए चोरों का आपराधिक इतिहास पूर्व का भी है। ...