हापुड़, अगस्त 19 -- बाढ़ प्रभावित नयागांव की महिलाओं ने सोमवार को तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप है कि बाढ़ से उनके घरों में पानी भर गया, जिससे राशन और खाने-पीने का सारा सामान खराब हो गया है। इसके बावजूद अब तक उन्हें बाढ़ राहत किट उपलब्ध नहीं कराई गई है। दर्जनों की संख्या में पहुंची महिलाओं ने तहसील परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों से तत्काल राशन किट दिलवाने की मांग की। महिलाओं का कहना था कि पिछले कई दिनों से वे बाढ़ के पानी और उसके कारण उत्पन्न समस्याओं से जूझ रही हैं। घरों में रखा अनाज सड़ चुका है, बच्चों और बुजुर्गों को दो वक्त का भोजन जुटाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में राहत सामग्री न मिलना उनके साथ सीधा अन्याय है। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने प्रशासन से जल्द से जल्द राशन किट उपलब्ध कराने की मांग क...