मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, अनामिका, प्रमुख संवाददाता। मीनापुर का खेमाईपट्टी आदर्श मतदान केन्द्र संख्या 201 और 202 पर सुबह के 8.45 तक 20 फीसदी मतदान हो चुका था। बनघरा बूथ पर सुबह 9 बजे तक 32.4 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी। गुरुवार को मीनापुर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग बूथों पर ना केवल मतदान प्रतिशत सबसे अधिक रहा, बल्कि हर घंटे पोलिंग में भी यह विस क्षेत्र सबसे आगे रहा है। देर रात 77.62 फीसदी मतदान के साथ मीनापुर जिले में सबसे उपर रहा। बिहार विधानसभा चुनाव में मीनापुर ने इस बार अव्वल आते हुए लोकतंत्र के महापर्व में इतिहास रचा है। मीनापुर के अधिकांश बूथों पर सुबह 11 बजे तक 35-40% मतदान हो चुका था। इस क्षेत्र के वैसे इलाके जहां कभी बंदूकें तनती थीं, वहां सुबह से ही मतदाताओं का जोश दिख रहा था। सुबह छह बजे से ही खरहर, खेमाइपट्टी, पैगम्बरपु...