रामगढ़, अगस्त 26 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर स्थित श्री वेंकटेश आयरन एंड एलॉय फैक्ट्री में हुई दुर्घटना में जान गंवाने वाले विजय बेदिया की अंत्येष्टि मंगलवार को हुई। इसमें महुआ टोला के अलावा आसपास के कई गांव के लोग शामिल हुए। सबों ने बुझे मन से दिवंगत विजय बेदिया को अंतिम विदाई दी। इधर विजय बेदिया के आकस्मिक निधन को लेकर लपंगा पंचायत शोक मना रहा है। इसलिए बेदिया समाज ने इस वर्ष करमा पर्व सात दिनों की बजाय पांच दिनों का मनाने का निर्णय लिया है। यहां समाज ने 3 सितंबर को करमा मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया है। बताते चलें कि 24 अगस्त की शाम श्री वेंकटेश फैक्ट्री में काम के दौरान विजय बेदिया गिर कर घायल हो गए थे। इसके बाद इलाज के दौरान रांची में उनकी मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...