बिजनौर, अगस्त 10 -- बिजनौर। बचपन में परिवार से बिछड़ी एक वृद्ध महिला ने 60 साल बाद अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी तो भाई-बहन सहित पूरे परिवार की आंखों से अश्रुधारा बहने लगी। माहौल ऐसा भावनात्मक हुआ कि गांव वाले भी आंसू नहीं रोक सके। इस जज्बाती मंजर को देखने के लिए जगदीश के घर पर ग्रामीणों व मीडियाकर्मियों की भीड़ लगी थी। शहर कोतवाली के ग्राम कम्भौर निवासी जगदीश व उसकी बिछुड़ी बहन मुन्नी देवी की दास्तान किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। घर की लाडली मुन्नी जब मात्र 9 वर्ष की थी तब वह परिवार के साथ दारानगर गंज में लगने वाले गंगा के स्नान मेले में गई थी। मेले में एक बैल के उपद्रव करने से भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में मुन्नी परिवार से बिछड़ गई थी। वह रोती बिलखती रही थी, लेकिन उसे परिवार वाले नहीं मिले थे। इसी बीच उसे एक पुलिसकर्मी ने फिरोजाबाद के पटना गा...