बिहारशरीफ, अगस्त 3 -- सोनसा स्कूल : नम आंखों से शिक्षकों व बच्चों ने प्रधान शिक्षिका को दी विदाई शिक्षकोंने अंगवस्त्र देकर तो बच्चों ने की फूलों की बारिश फोटो : सोनसा स्कूल : रहुई प्रखंड के सोनसा मध्य विद्यालय में प्रधान शिक्षिका को विदाई देते प्राचार्य मो. निशात आलम व अन्य। रहुई, निज संवाददाता। सोनसा-गोविंदपुर मध्य विद्यालय स्कूल प्रशासन ने शनिवार को प्रधान शिक्षक बनने पर आरती सिन्हा को अंगवस्त्र देकर विदाई दी। कार्यक्रम का दृश्य काफी गमगीन रहा। बाल संसद व ईको क्लब के बच्चों ने पुष्प की बारिश कर तो शिक्षकों ने गुलाब का फूल भेंटकर शिक्षिका को विदाई दी। प्राचार्य मो. निशात आलम ने बताया कि शिक्षिका 12 वर्षों तक इस विद्यालय में सेवा दी है। प्रधान शिक्षक के रूप में इनका पदस्थापन नवादा जिला के वारिसलीगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कोचस में हु...