जहानाबाद, मई 20 -- जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधा रहे नगर परिषद क्षेत्र के बभना निवासी नारायण सिंह की दसवीं पुण्यतिथि पर कृतज्ञजनों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। नया टोला स्थित आवास पर मंगलवार को उपस्थित लोगों ने उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। जिला पार्षद सुशीला शर्मा ने कहा कि नारायण चा जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी के प्रयास के कारण ही आज हमारा देश आजाद हुआ है। नई पीढ़ी के लोगों को स्वाधीनता सेनानियों के विचारों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में निर्णायक भूमिका सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में नारायण चाचा का योगदान अविस्मरणीय रहा है। उन्होंने कहा कि आज से 10 वर्ष पूर्व हमारे बीच ...