गाज़ियाबाद, दिसम्बर 11 -- गाजियाबाद। नैनीताल में कार खाई में गिरने से जान गंवाने वाले युवक और उसकी भांजी के शव का गुरुवार को नम आंखों से हिंडन श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं, हादसे में घायल हुए छह लोगों में से चार को छुट्टी दे दी गई, जबकि युवक के छोटे भाई की पत्नी और बहन निजी अस्पताल में उपचाररत हैं। गौरतलब है कि शिवपुरी निवासी विजेंद्र चौधरी मेडिकल स्टोर संचालक हैं और करीब दस साल पहले वह नगर निगम चुनाव में पार्षद पद का चुनाव भी लड़ चुके हैं। विजेंद्र के दो बेटे सचिन और नितिन का एक्स-टू नाम से जिम है तथा दोनों का नोएडा में गौर सिटी के पास बॉडी सप्लीमेंट बेचने का कारोबार भी है। सचिन अपने छोटे भाई नितिन, नितिन की पत्नी कंचन, बेटी शमा, बहन रूचि, भांजी निष्ठा व लक्षी और भांजे लवे के साथ पहाड़ों की वादियां घूमने के लिए नैनीताल ग...