कटिहार, अक्टूबर 6 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शारदीय नवरात्र की भव्यता और विजयादशमी का उल्लास रविवार को मां दुर्गा के विसर्जन के साथ भावनाओं में भीग गया। शहर के विभिन्न पूजा पंडालों और क्लबों में स्थापित मां की प्रतिमाओं को श्रद्धालुओं ने नम आंखों और हर्षोल्लास के साथ विदा किया। डीजे की थाप, ढोल-नगाड़ों की गूंज और जयकारों से पूरा शहर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। सर्व एकता संघ न्यू मार्केट के भास्कर सिंह और अशोक साह, दौलत राम चौक पूजा समिति के चंचल साह व राजू मांझी, तथा लीडर क्लब के संजय सिंह और राणा विशाल सिंह अपने-अपने जुलूसों का नेतृत्व करते हुए श्रद्धालुओं के संग नाचते-गाते निकले। पूरा माहौल "जय माता दी" के जयघोष से गूंज उठा। थाल में आरती लिए महिलाएं नजर आई महिलाएं थाल में आरती लिए मां की आराधना करती रहीं, वहीं युवाओं का उत्साह द...