देवघर, जनवरी 24 -- चितरा प्रतिनिधि बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा के उपरांत चितरा एवं आसपास के क्षेत्रों में मां सरस्वती की विदाई श्रद्धा, भक्ति और नम आंखों के साथ दी गई। विभिन्न पूजा समितियों एवं विद्यालय प्रबंधन द्वारा पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन किया गया। विसर्जन के दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल से सराबोर रहा। विदाई शोभायात्रा में श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते नजर आए, वहीं जय मां सरस्वती के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा। छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व समिति सदस्यों ने मां से विद्या, बुद्धि और सद्बुद्धि का आशीर्वाद मांगा। विसर्जन के पूर्व पूजा पंडालों में हवन-पूजन व आरती का आयोजन किया गया। उसके पश्चात प्रतिमाओं को गाजे-बाजे के साथ विभिन्न तालाब व जलाशयों में विसर्जित कर नम आंखों से मां ...