धनबाद, अक्टूबर 3 -- धनबाद। सफेद लाल पाड़ की साड़ी में सिंदूर से रंगे चेहरे। आस्था के साथ मां दुर्गा के चरणों में झुकीं निगाहें। आशीर्वाद और गले मिलकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं देती सुहागिनें। धनबाद के मटकुरिया दुर्गा मंडप, हरि मंदिर, दुर्गा मंदिर और कोयला नगर भगवती मंदिर, नावाडीह मंडप समेत शहर के अन्य पूजा पंडालों में गुरुवार को यह नजारा था। सैकड़ों की संख्या में सुहागिनें मां को विदा करने पहुंचीं। सभी के चेहरे पर मां से बिछुड़ने का गम रहा। इस बात की खुशी भी थी कि मां अगले साल फिर आएंगी। सुहागिनों ने बेटी की तरह मां को विदाई दी और यह भी आग्रह किया कि हे मां अगले साल फिर आना। सभी ने मां से सुख, समृद्धि और शांति के साथ-साथ अपने पति की दीर्घायु की कामना की। सिंदूर खेला का आनंद उठाने और मां का आशीर्वाद पाने में युवतियां भी पीछे नहीं रहीं। सिंदूर ...