प्रयागराज, जून 15 -- हनुमानगंज हिन्दुस्तान संवाद। जिला पुलिस की उपस्थिति में सरायइनायत थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने लीलापुर घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर बीएसएफ जवान अमन सिंह यादव को अंतिम विदाई दी। इस दौरान बीएसएफ के सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों ने भी जवान को सलामी दी। पहाड़ सरीखे टूटे गम से बोझिल सजल नेत्रों से पिता तेज बहादुर यादव ने बेटे को मुखाग्नि दी। रविवार को ही दिवंगत जवान के जिगरी दोस्त अफजल को भी झूंसी कनिहार में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। बता दें कि शुक्रवार को बीएसएफ जवान अमन सिंह यादव उर्फ टीटू और अफजल अपने रिश्तेदारों के संग कार से वाराणसी जा रहे थे। कछवा रोड पर सड़क दुर्घटना में कार में सवार बीएसएफ जवान अमन सहित तीन युवकों की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार शाम जवान का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। बहन महिमा और गरिमा भाई ...