लखीसराय, सितम्बर 11 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। असम के गौहाटी में पूर्व नौ सेना के अधिकारी और वर्तमान में सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत नवल किशोर यादव के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भवानीपुर लाने पर माहौल गमगीन हो गया। तिरंगे में लिपटे हुए उनके शव को गौहाटी के बाद पटना और पटना से पूर्वी सलेमपुर पंचायत के भवानीपुर गांव में लाए जाने पर परिजन व ग्रामीण गमगीन हो गए। उनके भाई कमल किशोर यादव, तीन पुत्रियां व एक पुत्री , पत्नी विभा रानी देवी और अन्य परिजन जोर जोर से रो रहे हैं। गांव वालों की आंखें नम थीं। भरत माता की जय के नारे गूंज रहे थे। लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर प्र. सिंह अशोक,राजद के इंद्रदेव यादव समेत अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि देते हुए ढाढ़स बंधाया। पटना हवाई अड्डे पर कुणाल कुमार, विनोद कुमार और अन्य ने शव को गांव भेजा ...