अमरोहा, अगस्त 18 -- नम आंखों से पीएसी जवान को उनके पिता ने मुखाग्नि दी। गांव में खेत पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। शोक में गांव में चूल्हे तक नही जले। थाना क्षेत्र के गांव ईश्वर देवा निवासी हिमांशु उर्फ अरुण पीएससी में जवान है। शनिवार को सीतापुर में ड्यूटी के दौरान उनकी इंसास राइफल से गोली चलने के कारण मौत हो गई थी। घटना की सूचना पाकर परिजन शव को लेने के लिए सीतापुर रवाना हो गए थे। रविवार को तड़के शव गांव में पहुंचा। जिस पर परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ मृतक के घर जुट गई। पूर्व विधायक हरपाल सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोनू भड़ाना व पूर्व जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुर्जर सहित अन्य लोग परिवार को ढांढस बांधने पहुंचे। अंतिम यात्रा के दौरान हर एक व्यक्ति की आंख नम दिखाई दी। गांव में ही चिता लगाकर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौ...