चतरा, अक्टूबर 4 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि । प्रखंड मुख्यालय स्थित सुभाष चौक में गुरुवार को श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के द्वारा विजयदशमी के अवसर पर एक दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया गया। जिस मेले को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण एवं सुदूरवर्ती इलाकों से काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसे देखते हुए पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई। इसके अलावा सुभाष चौक के कुछ दूरी पर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए जगह जगह पर ब्रेकेटिंग किया गया था। वहीं मां दुर्गे के अंतिम दर्शन को लेकर प्रखंड क्षेत्र से काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, लोगों ने बारी- बारी से मां दुर्गे का अंतिम दर्शन किया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं मेले में खिलौने वालों के पास बच्चों की काफी संख्या देखने को मिली जबकि मेले में मिठाई बेचने वाले भी कम परेशान नहीं...