भागलपुर, अक्टूबर 4 -- भागलपुर के दुर्गा मंदिरों व पूजा पंडालों सहित विभिन्न स्थानों पर नवरात्र के नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा-अर्चना विधि-विधान से साथ संपन्न हुई। बुधवार को नवमी के अवसर पर कन्या पूजन की गई। वहीं गुरुवार को विजयादशमी पर कलश विसर्जन के साथ पूजा का समापन किया गया। श्रद्धालुओं ने कलश विसर्जन के उपरांत जयंती धारण कर परिवार और समाज के कल्याण की मंगलकामनाएं की। शहर भर में दशहरा शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। बंगाली विधि के अनुसार गुरुवार को शोभायात्रा के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। वहीं, शहर के परबत्ती, साहेबगंज, लहेरीटोला, लाजपत पार्क, मंदरोजा, कंपनीबाग, मुंदीचक गढ़ैया, मोहद्दीनगर, मानिकपुर, तिलकामांझी हटिया, गुड़हट्टा चौक, मिरजानहाट, इशाकचक, बड़ी खंजरपुर समेत विभिन्न दुर्गा मंदिरों और पूजा पंडालों में स्थापित प्रतिम...