हरिद्वार, फरवरी 24 -- कैंसर की बीमारी से निधन होने के बाद आईपीएस केवल खुराना के पार्थिव शरीर को खड़खड़ी श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनके भाई विवेक खुराना ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। दिल्ली के निजी अस्पताल में रविवार की देररात आईपीएस केवल खुराना (46) ने अंतिम सांस ली। पिछले कई साल से वह कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। मूलरूप से यूपी के बदायूं शहर से ताल्लुक रखने वाले आईपीएस केवल खुराना की पार्थिव देह को दिल्ली से सोमवार को खड़खड़ी श्मशान घाट पर लाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...