मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- डीएवी पीजी कालिज के छात्रों ने अपने साथी छात्र उज्जवल राणा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रात्रि में कैंडल मार्च निकाला। कालिज से त्यागपत्र दे चुकी शिक्षिका आकांशा चौधरी के नेतृत्व में यह मार्च आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कैंडल मार्च की शुरुआत प्रधानाचार्य स्व. यशपाल सिंह, बड़ौत रोड से हुई। हाथों में जलती मोमबत्तियां लिए छात्र शांत और अनुशासित तरीके से कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरे। इस दौरान माहौल अत्यंत भावुक था और सभी की आंखें नम थीं। मार्च का समापन छात्र उज्जवल राणा के आवास पर पहुंचकर हुआ। जहां सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। छात्रों ने कहा कि वे अपने दोस्त को कभी नहीं भूलेंगे।

हिंदी हिन्दुस्ता...