चतरा, अक्टूबर 4 -- लावालौंग प्रतिनिधि विजयादशमी पर प्रखंड मुख्यालय में श्रद्धालुओं ने आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखा। सैकड़ों वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी जिले की सबसे खूबसूरत मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन नम आंखों और उल्लास के बीच सम्पन्न हुआ। इस बार दशहरा 11 दिन का रहा, जिससे भक्तों को माता की आराधना का अधिक समय मिला। नवरात्र अनुष्ठानों के बाद अतिरिक्त दिनों में भी मंदिरों और पंडालों में भक्ति का माहौल बना रहा। विजयादशमी के दिन प्रतिमा विसर्जन यात्रा के लिए निकली, और पूरा नगर जय माता दी के उद्घोष से गूंज उठा। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती ने व्यवस्था का निरीक्षण किया और खाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा के साथ-साथ पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात नियंत्रण में चुस्त कार्रवाई की। ढोल-नगाड़ों,...