प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 9 -- कुंडा, संवाददाता। तालाब में डूबने से हुई छात्र की मौत के तीसरे दिन पिता के घर लौटने पर शव का अंतिम संस्कार किया गया। नम आंखों से बेटे के शव को दफन करते हुए लोगों की आंखों में गम और गुस्सा दोनों दिख रहा था। बाघराय थाना क्षेत्र के पूरे धनऊ सकरदहा गांव निवासी शिव कुमार प्रजापति के नौ वर्षीय बेटे शिवांश की शुक्रवार को तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। गांव के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में कक्षा तीन में पढ़ने वाला शिवांश स्कूल से शौच को गया था। स्कूल के सामने बने अमृत सरोवर तालाब में पैर फिसलने से वह पानी में समा गया था। करीब तीन घंटे बाद उसका शिव मिला था। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पर रखकर परिजन शिव कुमार के घर लौटने का इंतजार करते रहे। रविवार को भोर में शिव कुमार हैदराबाद से घर पहुंचा। तीसरे दिन करीब आठ बजे मासूम बे...